जिला दर्शन पुस्तिका का करेंगे विमोचन एवं पत्रकार वार्ता
राजसमंद, चेतना भाट। सहकारिता मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना 20 दिसम्बर रविवार को जिले अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे व जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे। विभाग के सहायक अनुविभागधारी गौरव स्वामी ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने पर जिला प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना रविवार दोपहर 2 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर 3 बजे राजसमन्द पंहुचेंगें। यहां वें जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। बैठक में कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों व फ्लैगशिप योजनाओं/स्कीमों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि मंत्री जिला स्तरीय पुस्तिका जिला दर्शन का विमोचन करेंगे व पत्रकार वार्ता करेंगे। यह आयोजन जिला परिषद के सभागार में किया जाएगा। इसके बाद वे 4:30 बजे केसुन्दा के लिए प्रस्थान करेंगे।