राजसमंद, चेतना भाट। जिला कलक्टर अरविन्दकुमार पोसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पोसवाल ने मेवाड़ काम्पलेक्स के सम्बन्ध में बकाया कार्यों को पूर्ण करने, कुंभलगढ़ दुर्ग पर पार्किंग लाईट, दुर्ग में अनाधिकृत कब्जे हटाने, जिले की सीमा पर स्वागत द्वार के निर्माण, पर्यटन स्थलों की सूचना भिजवाने, पर्यटन स्थलों पर गाईड दरें अंकित करने, होटल सांख्यिकी के सम्बन्ध में आंकड़े, इसके साथ ही कुंभलगढ़ फेस्टिवल पर, इको ट्यूरिजम के तहत मंचीद को विकसित कराने, हल्दी घाटी की रैलिंग को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वाटर स्पोट्र्स के लिए नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी एजेंसी नियुक्त कर वाटर स्पोट्र्स की गतिविधि प्रारम्भ करने से पूर्व जल संसाधन विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त के निर्देश दिए। एडीओ सुशील कुमार ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं उपनिदेशक पर्यटन उदयपुर शिखा सक्सेना ने बैठक के एजेंडे को रखा व विस्तार से जानकारी दी एवं गत प्रगति प्रस्तुत की। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, एसडीएम कुंभलगढ़ परसाराम टांक, अधीक्षण अभियंता अशोक जैन, सहायक पर्यटन अधिकारी सुजीत जोशी, जितेन्द्र माली, होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि व सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।