
- कुंभलगढ़ पंचायत समिति के 17 वार्ड से 38 उम्मीदरवार मैदान में
– जिला परिषद के चार वार्डों के लिए 9 प्रत्याशी आमने-सामने
– चौथे चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए थमा प्रचार-प्रसार
राजसमंद, चेतना भाट। पंचायत राज चुनाव के तहत होने वाले चौथे व अंतिम चरण के चुनाव में कुभलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के लिए रविवार को मतदान होगा। चौथे व अंतिम चरण के लिए जिला परिषद के 4 वार्ड एवं कुंभलगढ़ पंचायत समिति के कुल 17 वार्डों के लिए कुल 37 ग्राम पंचायतों के 152 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। कुंभलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के 17 वार्डों के लिए भाजपा वं कांग्रेस सहित 38 प्रत्याशी मैदान में है। जबकि जिला परिषद के चार वार्डों में भी 4 भाजपा, 4 कांग्रेस के अलावा एक निर्दलिय सहित कुल नो प्रत्याशी मैदान में आपना भाग्य आजमा रहें है। रविवार को कुंभलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने चुनावी चौसर जमा ली है। भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता समर्थकों के साथ अपने-अपने दल के उम्मीदवार के समर्थन में जन संपर्क कर रहें है।
जिला परिषद व पंचायत समिति से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत, पूर्व विधायक गणेशसिंह परमार, आमेट पालिकाध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, पूर्व उपजिला प्रमुख मदन गुर्जर, नप राजसमंद नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक, पार्षद हेमंत रजक सहित एक दर्जन से अधिक कांग्रेस पदाधिकारी लगे हुए है। इधर, भाजपा से कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़, गोपाल गुर्जर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रेमसुख शर्मा, मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र टैलर, बबरसिंह चदाणा, दिनदयाल गिरी, हिरालाल गुर्जर, पूर्व प्रधान बाबूसिंह, पूर्व जिप सदस्य नितु असावा, किशनसिंह राणावत, कैशरसिंह औड़ा, संजय लक्षकार, कुंचोली सरपंच धन्नालाल, केलवाड़ा, चन्दकला शर्मा, कणुजा राकेश जैन, वरदड़ा लच्छीराम, बडग़ाव भरवंरसिंह खेडलिया, पूर्व सरपंच नाथुलाल गुर्जर सहित दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी प्रचार प्रचार में लगे हुए है। गुरूवार शाम पांच बजे बाद प्रचार-प्रसार नहीं हो सकेगा। इस दौरान किसी भी दल की ओर से जनसभा सहित रैली का आयोजन नहीं हो सकेगा। बल्कि प्रत्याशी व समर्थक डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे।
प्रचार थमने से पूर्व क्षेत्र में निकाली वाहन रैली
कुंभलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में हो रहे चुनाव को लेेकर कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत, पूर्व विधायक कुंभलगढ़ गणेशसिंह परमार, आमेट पालिकाध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, युवानेता दिलीपसिंह रावत, अजय गुर्जर, पूर्व उपजिला प्रमुख मदन गुर्जर, राजसमंद नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता अशोक टांक, पूर्व प्रधान सुरतसिंह दसाणा, पार्षद हेमंत रजक, युवा कार्यकर्ता राकेश प्रजापत, लक्ष्मण गुर्जर, मनीष गुर्जर, नरेन्द्रसिंह राजपूत, मनीष गुर्जर, देवाशिष बागोरा, कुलदीप बोहरा, साहिबा हसन, शैकी गुर्जर सहित क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने वाहन रैली निकालकर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।
विधायक रावत ने किया जनसम्पर्क
भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने गुरुवार को चारभुजा तहसील की उमरवास पंचायत के तेजाजी का गुड़ा में आमसभा ली। उन्होंने सभा में कहा कि यह विकास के चुनाव है यह नफा फायदा का चुनाव है। लोगों से मत का उपयोग कर विकास का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया तथा विकास में अपनी भागीदारी मजबूत करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने वादा दिलाया कि ग्रामवासी एकजुट से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने पर दुबारा समस्या के समाधान के लिए फिर इस काम आएंगे। उन्होंने जिला परिषद वार्ड 4 के प्रत्याशी महेशसिंह सोलंकी व पंचायत समिति वार्ड एक से महिला प्रत्याशी देवी का वैष्णव के पक्ष में मत देने की अपील की। सभा में राजपूत रावत महासभा अध्यक्ष भगवानसिंह रावत, पूर्व उप जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर, समाजसेवी विक्रमसिंह, देवीसिंह, महेंद्रसिंह, प्रभुदास, गिरधारीसिंह रावत, उमरवास सरपंच संपतलाल भील, लक्ष्मीलाल चौहान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांगे्रस में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता
सभा में 40 भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। जिन्हें भीम विधायक ने माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद वे चारभुजा पीछे पूरा वर्ड होते हुए गवार पंचायत में सभा ली। उन्होंने रावत बाहुल्य क्षेत्र में जाकर संपर्क कर मत देने की अपील की।
कुंभलगढ़ क्षेत्र में आने वाले जिला परिषद वार्ड से उम्मीदवार
वार्ड संख्या उम्मीदवार का नाम दल चुनाव चिन्ह
1 किकाराम भील भाजपा कमल
शंकरलाल कांग्रेस हाथ
2 दीनदयाल गिरी भाजपा कमल
निर्मलसिंह कांग्रेस हाथ
तेजराज कलाल निर्दलीय ट्रेक्टर चलता किसान
3 सोहनीबाई खरवड़ भाजपा कमल
हीरा कुंवर कांग्रेस हाथ
4 कैलाशदेवी भाजपा कमल
महेशसिंह सोलंकी कांग्रेस हाथ
पंचायत समिति कुंभलगढ़ क्षेत्र से कुल उम्मीदवार
वार्ड संख्या उम्मीदवार पार्टी चिन्ह
1 देविका कांगे्रस हाथ
पुष्पा कंवर भाजपा कमल
2 दिलीप कुमार कांगे्रस हाथ
शांतिलाल भील भाजपा कमल
3 नवली भाजपा कमल
भगवती देवी कांगे्रस हाथ
4 ज्योति जोशी कांगे्रस हाथ
पिंकी भाजपा कमल
5 कालू कुंवर भाजपा कमल
पुष्पा कुंवर कांगे्रस हाथ
6 बसंती देवी भाजपा कमल
सरिता देवी कांग्रेस हाथ
किरण कुंवर निर्दलीय अलमारी
7 बबरसिंह भाजपा कमल
लालसिंह कांगे्रस हाथ
गणेशसिंह निर्दलीय बल्ला
दुर्गेशसिंह निर्दलीय अलमारी
8 पल्लवी कांग्रेस हाथ
प्रेमलता मेघवाल भाजपा कमल
9 तुलसीराम कांगे्रस हाथ
हीरालाल भाजपा कमल
10 भरत कुमार बलाई भाजपा कमल
मांगीलाल कांगे्रस हाथ
11 मीरा कांग्रे्रस हाथ
रेखा कुंवर भाजपा कमल
ललित देवी निर्दलीय बल्ला
12 रमेशचंद्र भाजपा कमल
हीरालाल कांगे्रस हाथ
13 कमला भाजपा कमल
कालूराम कांग्रेस हाथ
14 कैलाश चंद्र सेवक भाजपा कमल
ललित गुर्जर कांगे्रस हाथ
15 तुलसी कुमारी भाजपा कमल
सीता कांगे्रस हाथ
16 कालूराम कांगे्रस हाथ
गणपतसिंह भाजपा कमल
17 धर्मचंद पिता गोर्वधनलाल भाजपा कमल
धर्मचंद पिता हरिलाल कांगे्रस हाथ