जिला कुश्ती संघ के चुनाव सम्पन्न

0
राजसमंद। मेवाड़ क्लब सभागार में सम्पन्न हुए जिला कुश्ती संघ के चुनाव में उपस्थित नव निर्वाचित पदाधिकारी।

राजसमंद, चेतना भाट। राजसमंद जिला कुश्ती संघ ओ.प. राजसमंद के चुनाव राजस्थान कुश्ती संघ पर्यवेक्षक करण गुर्जर के मुख्य आतिथ्य व जिला खेल अधिकारी चांद खां पठान के विशिष्ठ आतिथ्य एवं चुनाव अधिकारी रमेश सिंह राणा के नेतृत्व में गुरूवार को मेवाड़ क्लब सभागार में सम्पन्न हुए। जिसमें मुख्य संरक्षक देवकीनन्दन गुर्जर, संरक्षक राजेश चौधरी, सोहनप्रकाश भीम, दामोदर बागोरा, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी, दादु पहलवान नाथद्वारा, अध्यक्ष अमित बोल्या, सचिव धर्मेन्द्र गुर्जर, सहसचिव एवं तकनिकी सलाहकार लीलाधर पालीवाल अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक, उपाध्यक्ष अभिषेक गुर्जर नाथद्वारा, तरूण सनाढ्य बाड़ी का अखाड़ा, मनोज सनाढ्य नजरवाड़ी व्यायाम शाला, गोविन्द गुर्जर ग्वालबाल व्यायाम शाला, कमलाशंकर मेनारिया रेलमगरा, कोषाध्यक्ष पद पर कुलदीप चौधरी नया अखाड़ा एवं एक्जीक्युटिव मेम्बर बृजेश माली द्वारकेश व्यायाम शाला, ओमप्रकाश पालीवाल वासुदेव व्यायाम शाला, सुनिल शर्मा, नाथद्वारा, भरत आमेटा केलवाड़ा, चेनसिंह देवगढ़, अनिल शर्मा, ओमप्रकाश कलोसिया, वाल्मीकी व्यायाम शाला, मनीष गुर्जर, जाडऩवाला अखाड़ा, चन्द्रशेखर गुर्जर नया अखाड़ा, अनमोल सनाढ्य नाथद्वारा, को निर्विरोध मनोनित किया गया। सर्व प्रथम संयुक्त सचिव ने समस्त अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी व परसादी इकलाई के स्वागत अभिनन्दन किया। संचालन सचिव धर्मेन्द्र गुर्जर ने किया । इस अवसर पर सुरेश चरनाल, विकास बोल्या, दिनेश सनाढ्य, आशिष बाबेल, विरेन्द्र राठौड़ सहित विभिन्न अखाड़ों के उस्ताद एवं गणमान्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here