
राजसमंद, चेतना भाट। मुख्यमंत्री की मंशानुसार व राज्य सरकार द्वारा राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कोरोना शपथ हस्ताक्षर करके अभियान की शुरूआत की। इसके साथ ही विभिन्न विभागों को सौंपी। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना जागरूकता के तहत विभिन्न कार्यालयों जिला कलेक्टर, नगर परिषद, पंचायत समिति एवं शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कोरोना शपथ का विशाल हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम संपादित किया गया। कार्यक्रम में एसपी भुवनभूषण यादव, जिला परिषद सीईओ निमिषा गुप्ता, एसीईओ डॉ. दिनेश राय सापेला, एएसपी राजेश गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम शंकर श्रीमाली, एपीसी महेंद्रसिंह झाला, कार्यक्रम प्रभारी रूपेश पालीवाल एवं राम प्रकाश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। सभी विभागीय अधिकारी एवं कार्मिकों तथा कलेक्टर परिसर में कोरोना गाइडलाइन को पालना करते हुए आगंतुकों ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए एवं शपथ ली।
मास्क वितरण कार्यक्रम आज
आमजन को कोरोना से बचाव व जागरूक करने के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार द्वारा चला जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को महिला मोर्चा एवं विभिन्न संगठनों द्वारा मास्क वितरण एवं डॉर टू डॉर प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम महिला मंच व जतन संस्थान आयोजित करेंगे।