जार की बैठक में सकारात्मक पत्रकारिता करने का आह्वान

0

उदयपुर। जार उदयपुर इकाई की बैठक सोमवार को महाकाल मंदिर के रुद्राक्ष भवन में वरिष्ठ पत्रकार साथियों की मौजूदगी में हुई। इसमें जार जिला इकाई का विस्तार और सदस्यों को नए दायित्व सौंपे गए। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा एवं उनकी कार्यकारिणी से मिले निर्देशानुसार जयपुर में आगामी 27 दिसंबर को प्रस्तावित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कोरोना के चलते स्थगित कर इसे अगले वर्ष जनवरी माह के आखिरी सप्ताह में रखने की जानकारी दी गई। साथ ही जार उदयपुर के सदस्यता की प्रदेश प्रमुख ने प्रशंसा भी की। उन्होंने वर्किंग जर्नलिस्ट को संगठन से अधिक से अधिक सदस्यता दिलाने पर जोर दिया। सभी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पत्रकार हित में संगठनात्मक गतिविधियां जारी रखने की आवश्यकता जताई। पत्रकार साथियों को स्वयं और अपने परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने पर भी बल दिया। बैठक में सदस्यों की ओर से संगठन की मजबूती और भावी आयोजनों को लेकर भी कई प्रस्ताव बैठक में रखे गए जिन पर वृहद चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। उदयपुर संभाग स्तर पर जार का एक समूह बनाकर वर्चुअल व वेबिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया ताकि उदयपुर डिवीजन में जार की एकजुटता के साथ पत्रकार साथियों का परिचयात्मक समन्वय व मजबूती बनी रहे। पत्रकार हित में हम एक दूसरे के किसी भी विकट परिस्थिति में समय पर सहयोग करने का सभी ने संकल्प लिया। बैठक में कई नए साथियों ने जार की सदस्यता ग्रहण की। कोरोना के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो सके साथियों ने मोबाइल संदेशों के जरिए बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज की। जार की महिला विंग के लिए युवा पत्रकार प्रिया दूबे को अतिरिक्त दायित्व दिया गया जो महिला पत्रकारों की संगठन में जोडऩे का प्रयास करेंगी। सुझावों के तहत सभी साथियों ने अपने अपने फिल्ड व क्षेत्र की सूचनाएं और आकस्मिक घटना-दुर्घटनाओं की प्राथमिक जानकारी तत्काल ग्रुप में साझा करने पर बल दिया। वेबिनार के लिए दो साथियों ने समस्त तकनीकी व्यवस्था और उसके सफल आयोजन की जिम्मेदारी ली। बैठक में वरिष्ठ साथियों ने सकारात्मक पत्रकारिता और बढ़ते सोशल मिडिया के प्रभाव पर युवा साथियों को अपने अनुभव साझा किए। बैठक में नए साथियों का एक दूजे से परिचय भी कराया गया। प्रिया दूबे ने सभी का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here