
राजसमंद, चेतना भाट। वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद द्वारा मानव श्रृंखला एवं रंगोली बनाई गई। आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत पंजीकृत पथ विक्रेताओं ने द्वारकेश सब्जी मंडी के बाहर कोरोना जागरुकता सम्बंधित रंगोली बनाई तथा मानव श्रृंखला बना आम लोगो को जागरूक किया। इस अवसर पर एनयूएलएम के मिशन प्रबन्धक अशोक त्रिपाठी, सुनील यादव, आइडियल संस्थान के राकेश बैरवा, सोनू नंदवाना, जमादार गोपाललाल सहित पथ विक्रेता उपस्थित थे। इस दौरान मौजूद आमजन को मास्क वितरित किए गए।