जरूरतमंद परिवारों को 50 ऊनी कम्बलें वितरित

0
राजसमंद। समाजसेवी सरावगी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में रूरतमंद परिवारों को ऊनी कम्बलें वितरित करते डॉ. विजय कुमार खिलनानी एवं संस्थान सदस्य।

राजसमंद, चेतना भाट। दिनेश सेवा संस्थान तरसिंगड़ा कांकरोली की ओर से समाजसेवी सुवालाल सरावगी की स्मृति में शुक्रवार को कुंभलगढ़ की भील बस्ती एवं वरदड़ की नाल क्षेत्र स्थित बस्ती में असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए ऊनी कम्बलें वितरण की गई। डॉ. विजय कुमार खिलनानी के सान्निध्य में हुए कार्यक्रम के तहत परिवारों को कुल 50 कम्बलें बांटी गई। साथ ही जरूरतमंद बालक-बालिकाओं को पोशाकें, स्वेटर एवं चप्पल जोड़ी भी वितरण किए गए। इस दौरान डॉ. खिलनानी ने बस्तियों में रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर उपयुक्त दवाईयां भी नि:शुल्क प्रदान की। इस अवसर पर संस्थान संरक्षक राधेश्याम सरावगी, मंत्री धीरज सरावगी, दिनेशचन्द्र पालीवाल, नीरज सरावगी, मुकेश साहू, भाविका, त्रियंबकं गार्गी, शंभूकरण आदि उपस्थित थे।

क्रिकेट प्रतियोगिता में देवपुरा व नाथद्वारा टीम विजेता

राजसमंद। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती मोही कस्बे के नंदलाल जोशी राउमावि के खैल मैदान में मेवाड़ स्पोट्र्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित सीपी महात्मा व निर्मलसिंह राठौड़ मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट मे देवपुरा व नाथद्वारा की टीमों ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिग्विजयसिंह भाटी थे। उद्घाटन मैच देवपुरा व रेलमगरा के मध्य हुआ। जिसमें देवपुरा टीम विजय रही। वहीं दूसरा मैच हरीओम केलवा टीम व नाथद्वारा क्रिकेट संघ के बीच हुआ जिसमें नाथद्वारा क्रिकेट संघ टीम विजयी रही। इस अवसर पर फतह सिंह राठौड़, हरिसिंह भाटी, कमलेश कुमार टेलर, रमेश कीर, रोशन पहाडिय़ा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here