
राजसमंद, चेतना भाट। हरिहर सेवा संस्थान की ओर से चांदकंवर-रामपाल नवाल (विजयनगर) की स्मृति में बुधवार को समीपवर्ती खटामला गांव की भील बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को ऊनी कम्बल वितरण, फोलोअप व कुपोषण उपचार एवं कोरोना जागरूकता संदेश आदि सेवा कार्य किए गए। समाजसेवी मंजूलता-श्यामसुन्दर नवाल के सौजन्य से मानवीय सेवा कार्य के तहत डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने सर्दी से बचाव के लिए बस्ती के हर परिवार को ऊनी कम्बल प्रदान किए। साथ ही कुपोषित बच्चों के उपचार एवं स्वास्थ्य सुधार के लिए उनके अभिभावकों को उच्च गुणवत्ता युक्त मल्टीविटामिन सहित प्रोटीन पाउडर पैकेट वितरण करते हुए उपयोग की विधि समझाई। इस दौरान बस्ती के सभी बच्चों का शिक्षण जारी होने पर प्रसन्नता जताते हुए अभिभावकों को धन्यवाद दिया गया। डॉ. खिलनानी ने दमा पीडि़त बुजुर्गों को दवा देते हुए धुम्रपान छोडऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लोगों को मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव के उपाय बताए तथा सजग रहकर स्वयं व परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा करने का आह्वान किया। इसके बाद बुनकर बस्ती में भी जरूरतमंद परिवारों को ऊनी कम्बल के साथ ही कई लोगों को तुलसी पौधे वितरित किए। इस मौके पर कार्यकर्ता मुकेश साहू, कस्तूरी बुनकर आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।