राजसमंद, चेतना भाट। आर के हॉस्पिटल में ब्लड की कमी को देखते हुए मधुकर रक्त पेढ़ी की प्रेरणा पर युवतियों सहित युवक रक्तदान करने पहुंचे। रक्तदाता युवती खुशबू ठाकुर, ममता त्रिपाठी, सुंदर कुमावत एवं रक्तदाता दिनेश बोराणा, मयूर पालीवाल, जगदीश कुमावत, दिनेश पालीवाल ने रक्तदान कर मानव सेवा में अपना सहयोग दिया। मधुकर रक्तपेढी के हिम्मत कुमावत, रतन कुमावत, कुलदीप बोहरा, ललित खिंची एवं रतन जाट ने रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।