जनसंख्या के अनुसार सभी कार्यक्रमों के लक्ष्य निर्धारित है : डॉ शर्मा

0
राजसमंद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केलवाड़ा के निरीक्षण के दौरान मरीजों से रूबरू होते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा।

कुंभलगढ में आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक
राजसमंद, चेतना भाट। विभाग में विभिन्न स्वास्थ्य योजनायें व कार्यक्रम संचालित है जो गर्भावस्था से लेकर वृद्धावस्था तक के लोगो के लिए उपयोगी है। हम सभी का दायित्व है की आवश्यकता होने पर हम दूरस्थ ढाणी के अंतिम छोर के गरीब व्यक्ति को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दे सकें तथा कोई भी व्यक्ति चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित नही रहें। यह आव्हान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाशचन्द्र शर्मा ने कुंभलगढ़ सीएचसी सभागार में आयोजित विभागीय ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से किया। उन्होंने कहा की योग्य दम्पत्तियों को सीमित परिवार के लाभ बतानें तथा बच्चों में अंतर रखने के लिए प्रेरीत करना, परिवार पुरा होने पर परिवार नियोजन अपनाने, गर्भवती महिलाओं का शिघ्र पहचान कर पंजीयन करनें, चार बार गुणवत्तापूर्ण प्रसव पुर्व जांच करने, संस्थागत प्रसव के लिये प्रोत्साहित करने, प्रसव के लिए नि:शुल्क परिवहन उपलब्ध करवाना, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का समय पर ही प्रसव का प्रबंधन करने, प्रसव पश्चात घर पर नवजात शिशु एवं मां के स्वास्थ्य देखभाल के लिए उनके घर पर भ्रमण करने, बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उनका संपूर्ण टीकाकरण करने, बालिकाओं के जन्म के प्रोत्साहन के लिए राज श्री योजना की जानकारी देने तथा समय पर लाभान्वित हो इसके लिए उनसे आवश्यक दस्तावेज लेने, बच्चों में जन्मजात विकृति होने पर किशोर किशोरीयों के स्वास्थ्य के लिए आयरन फोलिक आपूर्ति कार्यक्रम, नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण, 30 से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए गैर संचारी रोगो से सम्बन्धित जांचे सुनिश्चित करना, टीबी रोगीयों का समय पर पता लगाना तथा उनका उपचार सुनिश्चित करना, मौसमी बिमारीयों की रोकथाम के लिए उपाय सुनिश्चित करना जैसे कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम विभाग में संचालित है। जिनके धरातल पर क्रियान्वयन का दायित्व हम सभी पर है।

जनसंख्या के अनुसार सभी कार्यक्रमों के लक्ष्य निर्धारित है


डॉ शर्मा ने कहां कि विभाग में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति अपनी तय जिम्मेंदारियों को पुरा कर ले तो सभी कार्यक्रमों में शत प्रतिशत हांसिल की जा सकती है। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कहा की जनसंख्या के अनुसार सभी कार्यक्रमो के लक्ष्य निर्धारित है आवश्यकता है हम अपने स्तर पर कार्यक्रमो की समीक्षा करना शुरू करें तथा जहां की समस्या है वहां तत्काल उच्च अधिकारियों बताएं जिससे तत्काल निराकरण हो सकें। समीक्षा बैठक में डॉ शर्मा ने विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की गांव वार समीक्षा की तथा चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा मौसमी बिमारीयों को लेकर विशेष सजगता बरतने आशा सहयोगिनीयों के माध्यम से ब्लड स्लाईड लेने तथा चिकित्सा संस्थानो पर आने वाले प्रत्येक बुखार के मरीज की ब्लड स्लाईड लेने के लिए कहा गया। बैठक में सेवानिवृत्त होने वाले खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रहलादसिंह सोलंकी का अभिनन्दन किया गया। बैठक में सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

सीएचसी का किया निरीक्षण


सीएमएचओं डॉ शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केलवाड़ा का निरीक्षण कर वहां नि:शुल्क दवा केन्द्र में उपलब्ध दवाओं की वस्तुस्तिथी, केन्द्र के स्तर के अनुसार नि:शुल्क जांचो की स्थिती, प्रसुताओं को दी जा रही चिकित्सा सेवाए तथा सीएचसी में प्रतिदिन आ रहे मरीजो तथा उनको दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। उन्होंने वहां भर्ती प्रसुताओं एवं मरीजो से फिड बैक लिया तथा चिकित्सा संस्थान में साफ-सफाई, मौसमी बिमारीयों की रोकथाम के लिए संस्थान पर किए गए उपायो का अवलोकन किया एवं मरीजो की सुविधा का पूरा ध्यान रखने के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं कार्मिको को निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here