जिला कार्यकारिणी के विभिन दायित्वों की घोषणा
राजसमंद, चेतना भाट। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग शहर के गायत्री शक्ति पीठ स्थित सभा भवन में समारोह पूर्वक अयोजित हुआ। वर्ग का शुभारंभ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिला अभ्यास वर्ग के प्रथम सत्र को चित्तौड़ प्रांत सह मंत्री ललित खिंची, जिला सह प्रमुख अल्पना सोनी व जिला सयोंजक किशन गुर्जर ने परिचय व संगठन इतिहास विकास यात्रा के विषय पर छात्रों को संबोधित कर बताया कि विद्यार्थी परिषद का मानना है कि छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है। इसलिए प्रत्येक छात्र को परिषद के वार्षिक अनुभूती कार्यक्रम में शामिल होकर समाज में व्याप्त समस्याओं का व्यापक रूप से अध्ययन कर उनके निस्तारण की योजना का हिस्सा बनना चाहिए। दूसरे सत्र में उदयपुर विभाग संयोजक रविश नागौरी, जिला सह सयोंजक भगवतसिंह, पूजा पालीवाल ने संबोधित करते हु कहा कि परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ता को दलगत राजनीती और राजनेताओं से दूर रहते हुए छात्र हितों की श्रेष्ठ राजनीती करनी चाहिए। तीसरे सत्र में उदयपुर विभाग संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह, उदयपुर विभाग एसएफएस प्रमुख कन्हैयालाल कुमावत, जिला छात्रा प्रमुख साक्षी श्रीमाली ने संबोधित कर बताया की हमारे संगठन की कार्य पद्धति से ही आज यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है जो कि अपने क्रियाकलापों से और छात्रों की सेवा के लिए जाना जाता है किसी भी संगठन का निर्माण या उसकी मजबूती उससे उसकी एक अच्छी कार्य पद्धति से ही संभव है। जिला सयोंजक किशन गुर्जर ने कहा कि छात्र छात्राओं को संस्कार युक्त होना चाइए क्योंकि भारत एक सांस्कृतिक देश रहा है और अपने संस्कारो से ही जाना जाता रहा है।
नवीन कार्यकारिणी की घोषणा
अभ्यास वर्ग में जिले की नवीन कार्यकारिणी कि घोषणा की गई। जिसमे जिला स्टूडेंट फॉर सेवा प्रकल्प संयोजक नीलेश पालीवाल,सह सयोंजक विक्रमसिंह, स्टूडेंट फॉर डेवलपमेन्ट संयोजक ललित कुमावत, सह संयोजक विजयसिंह, जिला छात्रा प्रमुख साक्षी श्रीमाली, सह प्रमुख दीपिका पालीवाल, सोशल मीडिया संयोजक गुंजन शर्मा, कला मंच संयोजक गोपाल कुमावत, खेल संयोजक मुकेश बंजारा, राजकीय महाविद्यालय संयोजक दिनेश चौधरी, निजी महाविद्यालय संयोजक जयेश पालीवाल, राजकीय विद्यालय संयोजक अंकुर महात्मा, निजी विद्यालय प्रेम रेगर को बनाया गया।