छात्रों के साथ अन्याय सहन नहीं होगा : एबीवीपी

0
राजसमंद। नर्सिंग सेंटर को पुन: चालू करवाए जाने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपने जाते एबीवीपी कार्यकर्ता एवं जीडीए के विद्यार्थी।
  • नर्सिंग छात्र छात्राओं की समस्या को लेकर ज्ञापन

राजसमंद, चेतना भाट। एबीवीपी द्वारा जनरल ड्यूटी असिसटेंट नर्सिंग सेंटर कमल तलाई रोड के स्टूडेंट के भविष्य के साथ खिलवाड़ को लेकर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को परिषद के जिला संयोजक किशन गुर्जर के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने दिया ज्ञापन। सह संयोजक भगवत सिंह चारण ने बताया कि जीडीए नर्सिंग सेंटर प्रिंसिपल विजय सिंह रावत ने सेंटर को बिना कारण बंद किया है। छात्र छात्रा चाहते है कि जो सेंटर कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में बंद करवाया गया तथा सरकार द्वारा सेंटर को पुन: चालू करने की अनुमति मिलने के बाद भी अभी तक सेंटर चालू नही हुआ है। आज सभी जगह अन्य सेंटर चालू हो चुके है। परन्तु  प्रिंसिपल विजय बेंच पुरा करवाने के लिए तैयार नही है। जीडीए नर्सिंग सेंटर के छात्र ने बताया कि इस तरह तो हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। एबीवीपी उदयपुर विभाग स्टूडेंट फोर सेवा प्रमुख कन्हैयालाल कुमावत ने बताया कि जिला प्रशासन तुरंत विद्यार्थी भविष्य की ओर ध्यान देवे अन्यथा परिषद को आंदोलन करना पड़ेगा। इस अवसर पर छात्र नेता नीलेश पालीवाल, गणपत सिंहए, जयेश पालीवाल, धर्मेश गुर्जर, हिम्मत गायरी, राकेश पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता व जीडीए के विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here