नाथद्वारा।नाथद्वारा नगर के ह्र्दयस्थली चौपाटी पर कलात्मक कोबल स्टोन लगाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं देर शाम आइकोनिक गेट के बाहर भी डामरीकरण किया गया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि त्योहारों से पहले लोगों की सुविधार्थ खस्ता हाल रोड पर डामरीकरण कराया गया है वहीं चौपाटी पर भी कलात्मक कोबल लगाने का कार्य किया जा रहा है जो परिक्रमा मार्ग की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगा ।
दो दिन में बाकी बचे कार्य को खत्म कर लिया जाएगा व 3 तारीख से दर्शन खुलने से पहले चौपाटी व मंदिर मार्ग को खोल दिया जाएगा ।
ज्ञात हो कि चौपाटी पर रंगोली नुमा कोबल स्टोन लगाए जा रहे है वहीं परिक्रमा मार्ग में भी रंगीन कोबल से कलात्मक कार्य किया जा रहा है ।
