चुनाव में वंशवाद की राजनीति नहीं चलने दूंगा : राठौड़

0
राजसमंद। कुंभलगढ़ क्षेत्र में जन संपर्क के दौरान सम्बोंधित करते विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़।

राजसमंद/कुंभलगढ़। विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने गुरुवार को पंचायती राज चुनाव के तहत कुंभलगढ़ पंचायत समिति के विभिन्न वार्डों का दौरा करते हुए कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। 5 दिसंबर को होने वाले चुनाव एवं पंचायत समिति एवं जिला परिषद के 3 वार्डो में होने वाले चुनाव के मद्देनजर विधायक ने दौरा कर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने विपक्ष पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहां की चुनाव में वंशवाद की राजनीति नहीं चलेगी। विकास की राजनीति पर ही चुनाव जीते जाते हैं। भाजपा का एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास इसी के तहत भाजपा के सभी वार्ड प्रत्याशी ईमानदारी एवं स्वच्छ आचरण के तहत मैदान में उतरे हैं तथा आगामी चुनाव में भाजपा का पंचायत समिति ने बोर्ड बनाना तय है। इसमें किसी प्रकार का कोई संशय नहीं है। राठौड़ ने कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी मजबूत प्रत्याशियों एवं मजबूत इरादों के साथ में उतरी हुई है फिर भी हमें इस चुनाव में सजगता के साथ चुनाव प्रचार करते हुए कोरोना महामारी संक्रमण के मध्य नजर राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करनी है। इस दौरान विधायक राठौड़ ने राज्य सरकार को सभी मोर्चे पर विफल बताया तथा कोरोना महामारी के समय जनता को भगवान भरोसे छोड़ खुद सरकार द्वारा होटलों में रहते हुए जनता के साथ में धोखा करने का आरोप लगाया।

विधायक ने मेवाडीया, बडग़ुला, गजपुर, बडग़ांव, मोरचा, समीचा, उसर, पीपला, बनोकड़ा, कुंचोली, कनुजा, ओड़ा, काकरवा, तलादरी, केलवाड़ा, कडिय़ा, आंतरी, पीपाणा, वरदड़ा, गवार, मजेरा, ओलादर आदि गांव का दौरा किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष बबरसिंह, चन्दनसिंह मेवाडीया, गजपुर सरपंच किशन गमेती, रायसिंह बल्ला, देवीलाल रेबारी, चंद्रकांत आमेटा, भगवत सिंह, प्रेमशुख शर्मा मौजूद थे। विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ स्वयं कोरोना गाइडलाईन की अवहेलना करते दिखे। वे जनसंपर्क के दौरान नहीं तो सोशल डिस्टेसिंग रखी नहीं उन्होंने ने फेस मास्क का उपयाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here