चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर अध्यापक निलम्बित

0

राजसमंद, चेतना भाट। चुनावी कार्य में लापरवाही करने एवं नियमों के विरूद्ध जाकर कार्य करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने आदेश जारी करते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 175 राजसमंद के भाग संख्या 198 में बीएलओ पद पर नियुक्त राउप्रावि पीपली अहीरान शिक्षक सोहनलाल पुर्बिया को निलबंति किया गया। आदेश में शिक्षक द्वारा 20 दिसम्बर तक प्रारूप 6 के 37, प्रारूप 7 के 19 एवं प्रारूप 8 के 8 प्रपत्रों को ऑन लाईन करने थे। लेकिन शिक्षक ने कार्य समय पर पूरा नहीं किया। वहीं राजकीय कार्मिक आचरण राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 तथा आरपी एक्ट 1951 के नियमों के विरूद्ध जाते हुए अपने मोबाईल से राजनैतिक दल के व्यक्ति के पक्ष में विधायक पद की अभ्यर्थी के लिए संदेश फॉरवर्ड किया गया। इस तरह चुनावी कार्य में लापरवाही करने एवं नियमों के विरूद्ध जाकर कार्य करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पुर्बिया को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। पुर्बिया का निलंबन काल जिला उपखण्ड कार्यालय पर रहेगा।

पूर्णिमा पर ठाकुरजी को धराया हीरा का दुमाला

राजसमंद, चेतना भाट। पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास द्वारकाधीश मंदिर में बुधवार को पूर्णिमा के अवसर पर प्रभुश्री द्वारकाधीश को विशेष श्रृंगार धराया गया। इस मौके पर श्रृंगार में प्रभुश्री को श्रीमस्तक पर हीरा का दुमाला जिस पर काम के कतरा चंद्रिका, सुनहरी झरी को चाकदार वागा, वैसी सूथन, वैसे मौजा, मेघश्याम कटी को पटका, पन्ना के आभरण, मेघश्याम ठाड़े वस्त्र, हरा खिनखाप को गद्दल, गुलाबी लिसमा फरगूल और वनमाला का श्रृंगार धराया गया। इस दौरान श्रीजी यमुनाजी को चौकी का भोग लगाया गया। कीर्तनकार द्वारा गोसाई के उत्सव की बधाई के कीर्तनों का गान किया। ठाकुरजी के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचे श्रद्धालूओं को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार दर्शन करवाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here