राजसमंद, चेतना भाट। राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त प्रेमसिंह मेहरा ने आदेश जारी कर राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 119 एवं राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 16 के अंतर्गत राजस्थान राज्य में पंचायती राज संस्थाओं और नगर पालिकाओं के सभी निर्वाचनों के लिए निर्वाचक नामावलियों की तैयारी, पुनरीक्षण और शुद्धि के पर्यवेक्षण के लिए तथा पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन के संचालन का पर्यवेक्षण करने के लिए चित्रा गुप्ताए सचिव राज्य निर्वाचन आयोग को राजस्थान राज्य के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर नामानिर्दिष्ट, पदाभिहित किया है।
जिला प्रमुख एवं प्रधान की निर्वाचन प्रक्रिया आज
पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव 2020 के तहत जिला प्रमुख एवं पंचायत समितियों के प्रधान के चुनाव गुरुवार 10 दिसम्बर को जिला परिषद व संबिधित वंचायत समितियों में संबधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा संपन्न होंगे। जारी चुनावी कलेण्डर के अनुसार अगले दिन शुक्रवार 11 दिसम्बर को उप जिला प्रमुख एवं उप प्रधान की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होगी।