
राजसमंद, चेतना भाट। जिले के विभागीय प्रभारी एवं राज्य परियोजना अधिकारी मातृ स्वास्थ्य डॉ तरूण चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देलवाड़ा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोदा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां विभिन्न विभागो एवं प्रकोष्ठो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों पर दी जा रही स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं का अवलोकन किया तथा भर्ती मरीजो एवं प्रसुताओं सहित अन्य लाभार्थीयो से फिड बैक लिया। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण जैसे कई कार्यक्रमो की विस्तार से चिकित्सा अधिकारीयों एवं कार्मिकों के साथ चर्चा कर समीक्षा की तथा निर्देश दिये। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया तथा चिकित्सा संस्थान की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की।