249 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की
खमनोर। चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार और मंगलवार को ब्लॉक के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया। इसके तहत 249 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। गर्भावस्था में बरतने वाली सावधानियों व पोषण युक्त आहार के साथ ही कोविड-19 से बचाव, नियंत्रण व रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खुशवंत जैन ने बताया कि गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जौखिम को कम करने के लिए प्रत्येक माह की नो तारिख को विभाग की ओर से सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जाता है। इसके तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी जानकारी दी। गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, तापमान की जांच, हृदय स्पंदन व प्रसव से संबंधित जटिलताओं की जांच कर आईएफए, कैल्शियम और अन्य आवश्यक दवाइयां दी गई। अभियान के दौरान गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जौखिम के कारणों का समय पर पता लग कर विभिन्न कारणों से होने वाली असमय मृत्यु के खतरे को कम करने के लिए स्वास्थ्य जांच जरूरी है। बीसीएमओं डॉ. जैन ने बताया कि सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमनोर में 28, देलवाड़ा 29, झालों की मदार 44, सालोर 21 तथा पीएचसी कोठारिया 20, शिशोदा 32 व सलोदा में 22 एवं मंगलवार को पीएचसी आकोदड़ा पर 41 व मचिंद पर 12 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।
सिलाई प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
खमनोर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के तहत आरसेटी सस्था के माध्यम से उनवास ग्राम पंचायत में चल रहा 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हुआ। जिसमें महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में महिलाओं को सिलाई में कुर्ता, पजामाए, लहंगा, ब्लाउज आदि प्रकार के ड्रेस तैयार करने से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान निदेशक राजेश कुलश्रेष्ठ ने 30 दिवसीय प्रशिक्षण की सफलता पर महिलाओं के द्वारा प्रशिक्षण में सीखने के कार्यों को देखकर सराहना की। इस अवसर पर प्रशिक्षक महेश अशोपा, सरपंच गीता देवी श्रीमाली, समाजसेवी राजेंद्र श्रीमाली, राजीविका से अमित जोशी, ममता संस्था से रेनू रेगर, ब्लॉक मेंटर राजेंद्र माली मौजूद थे।
