
राजसमंद, चेतना भाट। निष्काम सेवा की प्रतीक डॉ. पुष्पा खिलनानी की स्मृति में शुक्रवार को समीपवर्ती डिप्टी खेड़ा गांव के नीचला पाड़ा में तुलसी पौधा वितरण, मानवीय सेवा कार्य, पौष्टिक खुराक वितरण, किशोरी स्वास्थ्य वार्ता एवं कोरोना बचाव संदेश आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोरोना बचाव के निर्देशों की पालना करते हुए डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने शिविर में मास्क वितरण किए तथा रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां दी। साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कई घरों में तुलसी पौधे वितरण किए गए तथा इसकी उपयोगिता समझाई। उन्होंने लोगों को बस्ती के असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की यथासम्भव मदद करने के लिए प्रेरित किया। वहीं अभिभावकों को अपने बच्चों को सेवा कार्यो से जोडऩे व संस्कारवान बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बस्तीवासियों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए एवं सजग रहकर स्वयं व अपने परिवार की सुरक्षा करने का आह्वान किया।