कुंवारिया। भाणा ग्राम पंचायत लोगों द्वारा चारागाह भूमि पर किए गए अवैध कब्जों पर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। कुंवारिया तहसीलदार राजेन्द्र भारद्वाज के आदेश की पालना पर पंचायत के चारागाह भूमि पर अतिक्रमणकारी आशुराम कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत निवासी भाणा व देव गिरीश आमेटा द्वारा किए गए अतिक्रमण को पंचायत द्वारा मय पुलिस जाप्ता मौके पहुंच पत्थर से बनी कच्ची दिवारों आदि को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त किया। इस अवसर पर तहसीलदार राजेंद्र भारद्वाज, नायब तहसीलदार जगदीशचन्द शर्मा, सरपंच नौकलाल कुमावत, रेवैन्यू इंस्पेक्टर अनिल यादव, कमलेशचन्द्र, पटवारी भुरालाल मीणा, विनोद शर्मा, गोपीलाल, लैहरीलाल सहित पुलिस जाप्ता मौजूद था।