चारभुजा में फिर से शुरु हुई कोरोना जांच

0
संक्रमण से राहत : राजसमंद जिले में धीरे-धीरे कम हो रहे संक्रमित

तीन दिनों में 45 प्रवासियों की जांच, एक पॉजिटिव
दो माह से बंद कर कोरोना जांच सेंटर
राजसमंद, चेतना भाट। कुंभलगढ़ तहसील के लिए चारभुजा के माहेश्वरी सेवा सदन में स्थापित एक मात्र कोविड-19 जांच केन्द्र के पिछले करीब दो माह से बंद रहने के बाद जांच सेंटर को पुन: प्रारंभ किया गया है। इस सेंटर पर पिछले 19 जुलाई से जांच प्रारंभ हुई थी। जहां पर चिकित्सा विभाग द्वारा मरीजों की जांच के बाद आईशोलेट कर उपचार किया जा रहा था। सेंटर पर 23 अक्टूबर तक जांच एवं उपचार चला। उसके बाद मरीजों की संख्या नगण्य होने से माहेश्वरी सेवा सदन से सेंटर को बंद कर हटा दिया गया था। सेंटर के बंद होने के बाद से ही क्षेत्र में आने वाले प्रवासियों को कोरोना जांच के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। प्रवासियों को पुन: मुम्बई, गुजरात आदि बाहरी क्षेत्रों में लौटने पर सीमा पर स्थापित चैक पोईंट पर प्रवासियों से कोरोना की जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही आगे बढऩे की अनुमति दी जा रही थी। इसको लेकर हाल में समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने हरकत में आकर तीन दिनों से कस्बे में पुन: जांच सेवा प्रारंभ कर दी है। इससे पूर्व कस्बे में करीब 2 हजार कोरोना की जांच हुई थी। जिसमें करीब 235 मरीज कोरोना पोजिटिव पाए गए। जिसमें से तीन की मौत हो गई थी।

45 लोगों की जांच की, एक वृद्ध पॉजिटिव

चारभुजा सीएससी चिकित्सक डॉ. शिवराम जाट ने बताया कि तीन दिन से पुन: प्रारंभ किए गए जांच सेंटर में करीब 45 लोगों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे थे। इसमें से टाडवाड़ा गुजरान के खाका गुड़ा निवासी एक 55 वर्षीय वृद्ध कोरोना पोजिटिव पाया गया है। पोजिटिव को होम आईशोलेशन में रहने की हिदायद दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here