राजसमंद, चेतना भाट। धार्मिक नगरी चारभुजा में दीपावली के दूसरे दिन चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में मनाया जाने वाला अन्नकूट महोत्सव इस बार मंदिर परिसर में ही मनाया जाएगा। तथा भोग रस्म के बाद अन्नकूट को लूटने की परंपरा भील समुदाय द्वारा इस बार कोरोना महामारी के चलते नहीं होगी। प्रतिवर्ष श्रद्धालु अन्नकूट महोत्सव में बढ़-चढक़र भाग लेते थे एवं अन्नकूट सामग्री का जिसमें चावल, चवले के अतिरिक्त 56 भोग की तरह-तरह की मिठाईयां बनाकर अन्नकूट महोत्सव मैं रखी जाती थी। अन्नकूट महोत्सव 15 नवंबर को होगा अन्न्कूट महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं व पुजारियों में संदेह बना हुआ था जो देवस्थान विभाग द्वारा आदेश मिलने के बाद संशय दूर हो गया। चारभुजा मंदिर देवस्थान विभाग के मुन्तजिम तिलकेश पालीवाल ने बताया कि इस बार अन्नकूट महोत्सव मंदिर परिसर में ही होगा। चारभुजा जी मंदिर के नियमानुसार भगवान को चढ़ाए जाने वाला 56 तरह के भोग अन्नकूट सीमित मात्रा में ही बनाया जाएगा तथा भोग लगाकर रस्म अदा की जाएगी। इस बार भील समुदाय द्वारा अन्नकूट लूटने की परंपरा रस्म नहीं होगी।