राजसमंद, चेतना भाट। चारभुजा केलवाड़ा मार्ग पर रिछेड़ के समीप वैभव लक्ष्मी फीलिंग स्टेशन का सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में शुभारंभ किया गया। पम्प मालिक झालों की मदार पूर्व सरपंच महेंद्र पालीवाल एवं उनके पाटनर साथी ईश्वर पालीवाल ने बताया कि कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर एवं कुंभलगढ़ पूर्व विधायक गणेशसिंह परमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों का तिलक लगा एवं दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर 24 श्रेणी पालीवाल समाज पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, समाज अध्यक्ष रामलाल पालीवाल, झालों की मदार सरपंच कंवरलाल गमेती, उप जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर, गणेश गुर्जर, गोपाल गुर्जर सहित कई लोग उपस्थित थे।