राजसमंद, चेतना भाट। श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में शनिवार को दीपोत्सव के आयोजन के तहत आयोजित हो रहे मनोरथ के क्रम में प्रभु श्री द्वारकाधीश को चंदन की सांगा माझी पर विराजित किया गया। इस अवसर पर प्रभु श्री द्वारकाधीश के सम्मुख दीपोत्सव के भाव से साज सजाया गया। प्रभु के सम्मुख गाय गोप सखियां और दीपमाला के साथ पूरा परिसर रोशन हुआ। इस मौके पर प्रभु श्री द्वारकाधीश को सुनहरी डाक को मुकुट केसरी काछनी वैसी सूथन वैसा पितांबर सफेद ठाड़े वस्त्र व कुंडल का श्रृंगार धराया गया। इस दौरान कई श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे जिन्हें कोरोना नियम के तहत दर्शन करवाएं गए।
श्री द्वारिकाधीश मंदिर में 9 महला मनोरथ आज से
श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में रविवार से दीपोत्सव के मनोरथ का क्रम आरंभ हो जाएगा। श्री द्वारकाधीश मंदिर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि रविवार को प्रभु द्वारकाधीश निज मंदिर स्थित रतन चौक में प्रथम 9 महले में विराजंगे। सोमवार को द्वितीय 9 महला व मंगलवार को तृतीय 9 महला का मनोरथ आयोजित होगा। धवार को रमा एकादशी का व्रत है। गुरुवार को द्वादशी व शुक्रवार को धनतेरस मनाई जाएगी। इसी क्रम में शनिवार को रूप चतुर्दशी व दिवाली का पर्व एक साथ मनाया जाएगा। इस दिन प्रभु द्वारकाधीश शयन के दर्शनों में कान तिबारी में विराजेंगे।