घोड़च में प्रधान व उप प्रधान का स्वागत

0
खमनोर। घोड़च में ग्रामीणों को सम्बोधित करते जिला परिषद सदस्य कुकसिंह उठड़।

खमनोर। पंचायत समिति देलवाड़ा के नवनिर्वाचित प्रधान व उप प्रधान का बुधवार को राजीव सेवा केंद्र घोड़च में ग्रामवासियो ने स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देलवाड़ा प्रधान कसनी गमेती, उप प्रधान रामेश्वरलाल खटीक, खमनोर उपप्रधान वैभव राजसिंह चौहान, जिला परिषद सदस्य कुकसिंह उठड, देलवाड़ा सरपंच मांगीलाल कटारिया थे। कार्यक्रम में जिप सदस्य कुकसिंह उठड ने कहा कि हम सभी को मिलकर क्षेत्र का विकास करना है, गांव की छोटी से छोटी समस्या का समय पर समाधान करना है ओर इसके लिए किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य श्रवण सिंह झाला, उप सरपंच देलवाड़ा प्रदीप पालीवाल, देवीसिंह, विजय सिंह सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here