ग्राम स्वराज्य अभियान, पौष्टिक खुराक वितरण एवं फोलोअप उपचार कार्यक्रम

0
राजसमंद। सथाना भील बस्ती में ग्रामीणों का फोलेअप उपचार करते डॉ. विजय कुमार खिलनानी।

राजसमंद, चेतना भाट। रेबारी समाज कन्या जागृति मण्डल के तत्वावधान में शुक्रवार को सथाना भील बस्ती में ग्राम स्वराज्य अभियान की शुरूआत के साथ ही मानवीय सेवा कार्य, पौष्टिक खुराक वितरण एवं फोलोअप उपचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गांधी जयन्ती पर के उपलक्ष्य में डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने उपस्थित ग्रामीणों को महात्मा गांधी के चरित्र एवं जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान सभी लोगों ने ग्राम स्वराज्य अभियान जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर कोरोना से बचाव के लिए कन्या जागृति मण्डल अध्यक्ष उपमा रेबारी ने लोगों को एंटीसेफ्टिक साबुन वितरण किए। जया खिलनानी ने साबुन से हाथ साफ करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान हरिहर सेवा संस्थान की ओर से सभी बस्तीवासियों को पैकेट वितरण करते हुए डॉ. खिलनानी ने संस्थान के संदेशों को जीवन व्यवहार में लाने का आह्वान किया। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए पूर्व में उपचाररत रोगियों का उपचार किया तथा दवाईयां दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here