
ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए कार्याशाला का आयोजन
एसएलडब्ल्यूएम कार्य योजना बनाने का दिया प्रशिक्षण
राजसमंद, चेतना भाट। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) अतंर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए परियोजना निर्माण पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिप निमिषा गुप्ता की अध्यक्षता में एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) नानालाल सालवी ने योजना निर्माण के लिए कचरे की गणना, परिवारों की संख्या, अनुमानित ठोस कचरा उत्पादन, गीला कचरा, सूखा कचरा, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 5 हजार से कम जनसंख्या, ठोस एवं कचरा प्रबंधन 5 हजार से अधिक जनसंख्या, ग्रे वाटर प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई, मल कीचड़ प्रबंधन, गोबरधन प्रोजेक्ट, घर-घर कचरा एकत्रिकरण, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा एकत्रीकरण, कम्पोस्ट पिट, ट्राई साइकिल एवं अन्य वाहनों से कचरा एकत्रिकरण, ऑपरेशन एवं मेमेन्टेनेन्स, सोक पीट, रेट्रोफिटिंग, नाली निर्माण आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं जिला जयपुर के भाब्रू ग्राम पंचायत की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) सबके साथ साझा कर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सीईओ निमिषा गुप्ता ने समस्त विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की 28 दिसम्बर तक आपकी पंचायत समिति के 5-5 ग्रामों का प्लान तैयार कर 29 दिसम्बर को जिला परिषद में प्रस्तुतीकरण के लिए उपस्थित होवें। अत: सभी टाईमलाइन अनुसार कार्य का संपादन करें। कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला आमुखीकरण का आयोजन, गुरूवार को ब्लॉक स्तर पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन करना तथा 25 से 27 दिसम्बर तक चयनित गांवों में पीआरए के विविध टूल एवं ट्रांजेक्ट वॉक आदि गतिविधियां आयोजित कर टाइम स्टेम्प केमरे के माध्यम से फिल्ड के फोटाग्राफ संकलित करना। 28 दिसम्बर को ब्लॉक का प्रस्तुतीकरण तैयार कर 29 दिसम्बर को जिला परिषद में समस्त विकास अधिकारियों द्वारा अपना-अपना प्रस्ततीकरण किया जाना है। संचालन समन्वय मुकेश जाटव, वरिष्ठ सहायक एवं कपिल कुमार एबीएम ने किया। कार्यशाला में विकास अधिकारी भुवनेश्वरसिंह चौहान, रमेशचन्द्र मीणा, राकेश पुरोहित, बीएल विश्नोई, नवलाराम चौधरी, नीता पारीक, दलपतसिंह सहित सम्बंधित कर्मचारी एवं अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्ययोजना को ग्राम सभा से अनुमोदित करवाना आवश्यक होगा
लेखाकार केशव सांचीहर ने प्रशिक्षण में बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) एवं 15वें वित्त आयोग से कराए जाने वाले समस्त कार्यों को ग्राम विकास योजना (जीपीडीपी) में आवश्यक रूप से सम्मिलित किया जाना है एवं महात्मा गांधी नरेगा से अभिसरण किए गए कार्यों को महात्मा गंाधी नरेगा की कार्ययोजना में सम्मिलित किया जाना आवश्यक है। साथ ही उक्त कार्ययोजना को ग्राम सभा से अनुमोदित करवाना आवश्यक होगा। साथ ही अन्य योजनाओं के साथ कन्वर्जेन्स एवं उनके वित्तिय प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। एचआरडी सलाहकार चीएचईडी शम्भूलाल बागोरा ने विलेज वाटर हेल्थ सेनिटेशन एण्ड न्यूट्रेशन कमेटी (वीएचडब्ल्यूएससी एण्ड एनसी) की जानकारी दी। जीएस एक्सपर्ट वाटरसेड कोनिका पालीवाल ने केएमएल फाईल बनाने एवं गुगल अर्थ प्रो पर अपलोड करने की विधि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। निदेशालय जयपुर सहायक अभियंता पवन कुमार ने ऑनलाईन भाग लेते हुए उन्होंने विस्तृत परियोजना निर्माण के लिए वित्तिय प्रावधानों एवं राज्य से एसएलडब्ल्यूएम के लिए जारी नवीन दिशा-निर्देशों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही निदेशालय जयपुर के सहायक अभियंता आईपी अग्रवाल ने पीआरए के विविध टूल एवं ट्रांजेक्ट वॉक पर अपना ऑनलाईन प्रस्तुतीकरण दिया। ग्राम विकास अधिकारी ग सेमा गिरधारी सिंह राव नेग्राम सेमा की डीपीआर तैयार की गई, जिसमें आई चुनौतियों के समाधान पर विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की।

मोही में क्रिकेट प्रतियोगिता कल से
राजसमंद। समीपवर्ती मोही कस्बे के राजकीय नंदलाल जोशी उमावि के खेल मैदान पर मेवाड़ क्लब के तत्वावधान मे आयोजित सीपी महात्मा एंव निर्मलसिह राठौड़ की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार से होगा। प्रतियोगिता मे सभी लीग मैच पंद्रह ओवर के तथा सेमीफाइनल व फाइनल मैच बीस ओवर के होगे। प्रतियोगिता मे विजेता उपविजेता टीमों को नकद पुरूस्कार व शील्ड दी जाएगी।
जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता कल
कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर स्थित खेल मेदान में 25 से सालवी समाज की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजन से जुडे हुए युवा कार्यकर्ता गौपाल सालवी ने बताया कि आयोजन को लेकर तेयारियों को अंतिम रूप दिया जारहा है।