
सीएमएचओ ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के दिए निर्देश
राजसमंद, चेतना भाट। मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर सीएमएओ डॉ. पीसी शर्मा के निर्देशों पर रविवार को जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सूखा दिवस का आयोजन किया गया। जिसके तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों में आशाओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से पानी टंकियों, घरों में उपयोग किए जाने वाले कुलर, पानी के टैंक, पशुओं के लिए बनी प्याऊ आदि की सफाई कर सुखा किया गया। ताकि इनमें भरे पानी से मच्छरों का लार्वा नहीं पनप सके एवं इनसे होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। इसी के साथ जिले भर चिकित्सा संस्थानों में प्रभारी अधिकारियों के नेतृत्व में जल भराव होने वाले टैंकों व टंकियों की सफाई की। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रति सप्ताह पानी से सम्बन्धित पात्र एवं अन्य वस्तुओं को खाली कर उन्हें सुखाने से मच्छरों के लार्वा पनप नहीं पाते है। जिससे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी गंभीर व घातक बीमारियों से बचा जा सकता है। इसलिए इस तरह की बीमारियों के प्रति आमजन को जागरूक रहना जरूरी है। इसी को लेकर चलाए गए कार्यक्रम के तहत गांव व ढाणियों में उत्साह के साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशाओं ने सुखा दिवस की गतिविधियों को सम्पादित करते हुए आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।