उत्पादन को लेकर किसान हो रहे भ्रमित
राजसमंद, चेतना भाट। चारभुजा तहसील के ग्राम पंचायत लाम्बोड़ी एवं टाटावाड़ा सोलंकी की पंचायत के गांवों को लंबे समय से कृषि संबंधी जानकारियों का लाभ नहीं मिलने से स्थानीय किसान काफी चिंतित है। वहीं किसानों को समय-समय पर होने वाली फसलों से मौसमी बीमारियों के साथ ही फसलों की खराबी तथा उन पर छिंडक़ाव की दवा की भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिससे आम किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान मनोहरसिंह सोलंकी एवं मंगलसिंह सोलंकी ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले करीब डेढ़ साल से एक भी कृषि पर्यवेक्षक यहां हालचाल पूछने नहीं आया है। हमें यह भी पता नहीं है कि यहां कृषि पर्यवेक्षक है भी या नहीं। किसानों का आरोप है कि कृषि पर्यवेक्षक का फोन नम्बर मिलने पर उसे फोन किया गया लेकिन ना तो आज दिन तक फोन उठाया ना ही कोई बात हो पाई है। इसके कारण किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ किसानों ने बताया कि ताबीज पर अनुदान फसलों के खराबी होने तथा मुआवजा नहीं मिलने, फसलों में खराबी के साथ ही कौन से कीटनाशक दवा का उपयोग करना है, कृषि सम्बन्धि विभिन्न योजनाओं तथा फसल बीमा सम्बन्धि जानकारी समय-समय पर नहीं मिलने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीण किसानों ने जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को पत्र प्रेषित कर क्षेत्र में जल्द से जल्द कृषि पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की है। इस अवसर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष मोहनलाल गुर्जर, श्रवणलाल गुर्जर टाडावाडा सोलंकियान, रामलाल गुर्जर कांकरिया सहित कई किसान उपस्थित थे।