
श्रद्धांजलि सभा एवं भजन संध्या का आयोजन
राजसमंद, चेतना भाट। पूर्व प्रधान स्व. रेखा अहिर की पंचम पुण्यतिथी पर पीपली अहिरान स्थित प्रतिमा स्थल पर ग्रामीणों की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अहिर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भवानीशंकर पालीवाल ने कहा की वो एक शिक्षित महिला थी और उन्होंने शांत स्वभाव से सामाजिक, राजनैतिक और पारिवारिक तालमेल के साथ रेलमगरा क्षेत्र की जनता से अटूट प्रेम बनाया। पूर्व पंसस माधवलाल अहीर ने उनके जीवन की अच्छाईयों को सभी को जीवन में उतारकर उनके अधुरे सपने को पूरा करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सरपंच गंगा बाई, इन्दरमल पालीवाल, हीरालाल जैन, हबीब मोहम्मद, सुरेश अहिर, उपसरपंच देवीलाल भील, समाजसेवी लैहरूलाल अहिर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर शंकरलाल अहिर, देवीलाल अहिर, कालूराम टेलर, बंशीलाल अहिर, श्यामलाल बोहरा, शिवसिंह, प्रकाश पूर्बिया, बंशी पालीवाल, पूर्व सरपंच रामचंंद्र भील, बालूराम भील, नारायणलाल अहिर, लाला अहिर, बजरंगदास वैष्णव, वर्डपंच देवीलाल मालवी सहित कई ग्रामीण व गणमान्य उपस्थित थे। संचालन ओर आभार ट्रस्ट के रमेश अहिर ने किया।