
राजसमंद, चेतना भाट। ग्राम पंचायत बिनोल में ग्रामीणों की ओर से शुक्रवार को नवनिर्वाचित उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर का भव्य स्वागत बिनोल चारागाह कन्या उपवन में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। सरपंच रामलाल गुर्जर ने बताया कि ढोल नगाड़ों की मधुर गूंज एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण विकास संस्थान प्रतिनिधि गोपाल पालीवाल, वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष भंवरलाल गुर्जर, पूर्व उप सरपंच खुमाण गिरी, वार्ड पंच भंवरलाल रेगर, शंकरलाल नाई सहित भूपेंद्रसिंह, माधुसिंह, मांगीलाल पालीवाल, बाबूलाल शर्मा, भंवरलाल नाई, ग्राम विकास अधिकारी उदयलाल गुर्जर, मांगीलाल कुमावत, माया देशांतरी, सहायक विकास अधिकारी अम्बालाल भोई सहित कई ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
अखण्ड कीर्तन बाबा नाम केवलम सम्पन्न
राजसमंद। नई आबादी कांकरोली में शुक्रवार को अखण्ड कीर्तन बाबा नाम केवलम् सम्पन्न हुआ। प्रारम्भ में बृजेन्द्रपालसिंह के निर्देशन में सभी साधक समर्पण के भाव से मार्ग गुरूदेव की प्रतिकृति के चारों तरफ झूमते हुए कीर्तन के भाव में मग्न हो गए। इसके बाद सभी सामूहिक साधना में परमपुरूष की निकटता का आभास करते रहे। दिव्या खिलनानी ने चरम निर्देश व स्वाध्याय का वाचन किया। इस दौरान आचार्य गोपमयानंद अवधूत व अवधूतिका आनंद मधुमया ने प्रवचन में धर्म पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया। साधक बृजेन्द्रपाल सिंह, अत्री सिस्टर आदि ने आध्यात्मिक अनुशीलन के अनुभव साझा किए।