
216 पंचायत मुख्यालयों पर शुरू होगा कॉमन सर्विस सेंटर
राजसमंद, चेतना भाट। डिजिटल इंडिया अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में डीजी गांव योजना का विस्तार किया जा रहा है। जिसका जल्द ही आमजन को इसका लाभ मिलेगा। इसको लेकर सांसद दीया कुमारी ने कहा कि गांव में कॉमन सर्विस सेंटर्स की शुरूआत होने से ग्रामीणों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित और पारदर्शितापूर्वक मिल पाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति की दिशा में केंद्र सरकार की यह अभूतपूर्व पहल है। डीजी ग्राम योजना के तहत खुलने वाले कॉमन सर्विस सेंटर से अब गांव में ही बैंकिंग सुविधा, पासपोर्ट फोटो, जीवन प्रमाण पत्र, बीमा सुविधा, पीएम किसान योजना, रेल, बस व हवाई जहाज के टिकिट बुकिंग, पासपोर्ट सेवा, कम्प्युटर शिक्षा सेंटर, किसान सेवा केंद्र, राशनकार्ड, जन आधारकार्ड, मूलनिवास, जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बिजली भुगतान, मोबाईल रिचार्ज, जमाबंदी नकल, भू-नक्शा, फोटोकॉपी, ऑनलाईन चिकित्सा परामर्श जैसे कार्य के नई योजनाओं की जानकारी भी अब गावं से ही प्राप्त की जा सकेगी। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीयाकुमारी का निर्वाचन क्षेत्र राजसमंद में ही सर्व प्रथम इस योजना को मूर्तरूप में लाया जा रहा है। डीजी ग्राम योजना के तहत जिले के सभी 216 पंचायत मुख्यालयों को इसमें शामिल किया गया है।