
राजसमंद, चेतना भाट।। किसान कल्याण सम्पर्क अभियान के तहत ग्रामीण मण्डल राजसमन्द संयोजक जवाहरलाल जाट ने भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ अभियान के तहत ग्राम पंचायत भावा, मोही, महासतियों की मादड़ी, घाटी, बिनोल में जनसंपर्क कर केन्द्र सरकार द्वारा किसान विधेयक बिल के समर्थन किसानो को अवगत कराया और पत्रक का वितरण कर योजना के लाभ बताए गए। इस अवसर पर भाजपा के दिनेश सालवी, हरचन्द गुर्जर, शंकरलाल गाडरी, किशन गुर्जर, शंकरलाल जाट आदि उपस्थित थे।
भाजपा मंडल सह प्रभारियों की घोषणा
भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने जिले के 23 मंडलो सह प्रभारीयो की घोषणा की। जिसमें राजसमन्द विधानसभा के मीरा मंडल में हरदयालसिंह चौहान, प्रताप मंडल में जयेंद्रसिंह रावत (टोगी), राणाराजसिह मंडल में प्रदीप काबरा, राजसमन्द नगर में अरुण मिश्रा, कुरज में शिवशंकर पुरोहित, खमनोर मंडल में प्रदीप खत्री, कोठारिया में बाबूसिंह दसाणा, नाथद्वारा नगर में लता मादरेचा, देलवाड़ा में सत्यदेवसिंह चारण, रेलमगरा में प्रकाशचंद्र खेरोदिया, भीम विधानसभा के डूंगरखेड़ा में देवीलाल प्रजापत, सांगावास में लक्ष्मणसिंह सांखला, कुकरखेड़ा में मदनलाल भील, देवगढ़ शहर में निर्मला शर्मा, देवगढ़ ग्रामीण में सोहनीदेवी गुर्जर, भीम में वेणीराम कुमावत, दिवेर में ओम पारीक, आमेट ग्रामीण में जवाहरलाल जाट, सरदारगढ़ मंडल में सुरेश जोशी, ओलादर में नवनीत पालीवाल, केलवाड़ा में सोहनसिंह डुलावत, चारभुजा प्रवीण नंदवाना व आमेट शहर में दीपिका रावत को प्रभारी नियुक्त किये गये। जिला महामंत्री सुनील जोशी ने बताया कि यह पदाधिकारी जिले में संगठन के कार्य में गति, विस्तार व प्रभारीयो के व मंडल अध्यक्ष के सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे।