खमनोर। भारत पेट्रोलियम के उदयपुर संभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक एमएस जमाली एवं विक्रय अधिकारी लिखीराम मीणा ने शुक्रवार को चंदेल भारत गैस एजेंसी खमनोर का निरीक्षण कर भारत सरकार द्वारा संचालित 5 वर्षीय अनिवार्य जांच केम्प का शुभारंभ किया। एजेंसी प्रबंधक संजय चंदेल को जांच को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि 5 वर्षीय अनिवार्य जांच के अंतर्गत गैस संचालकों के उपभोक्ताओं के घरों पर जाकर गैस उपयोग के सुरक्षा मानकों की जांच प्रशिक्षित मैकेनिक द्वारा की जाती है तथा इसमें 5 वर्ष के लिए सुरक्षा जांच का निर्धारित शुल्क 236 सरकार द्वारा किया गया है। कंपनी द्वारा ग्राहकों के गैस सिलेंडर की बुकिंग सुविधा के लिए 7710955555 पर मिसकॉल व 1800224344 नम्बर पर वाट्सअप की बुकिंग चालू की गई है। उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर उपभोक्ताओं से डिजिटल के माध्यम से पेमेंट करने का आग्रह किया गया।