गैर शेक्षिक कार्य पर लगाने पर बीएलओ ने जताया रोष

0
राजसमंद। बीएलओं को गैर शेक्षिक कार्य करवाने के विरोध में कुंवारिया नायब तहसीदार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपते बीएलओं सघ के पदाधिकारी।

राजसमंद, चेतना भाट। कुंवारिया तहसील क्षेत्र के बीएलओं ने बुधवार को कुंवारिया तहसील परिसर में पहुंचकर गैर शेक्षिक कार्यों को बीएलओं के माध्यम से कराने पर बीएलओं संघ ने कड़ा रोष जताते हुए कुंवारिया नायब तहसीलदार जगदीशचन्द्र शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 के अनुसार शिक्षको व कर्मचारियों को गैर शेक्षणिक कार्यों में लगाने का प्रावधान नहीं है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण काल चल रहा है ऐसे में किसी भी प्रकार का सर्वे का कार्य करने से संक्रमण फेलने की पुरी पुरी सम्भावना बनी हुई है। ऐसे में खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा प्रदेश के सभी बीएलओं से राशन कार्ड में आधार सीडिंग तथा सर्वे का कार्य कराने का आदेश जारी किया गया है। उक्त कार्य बीएलओं के माध्यम से नहीं कराने की मांग की गई। बीएलओं संघ के कार्यकर्ताओं ने ऐसे सभी गैर विभागिय आदेशो का पुरजोर तरिके से विरोध करने का निर्णय किया। इस अवसर पर बीएलओं कालुराम रेगर, भेरूलाल पूर्बिया, अलताफ मोहम्मद मन्सुरी, मनोज खटीक, सुरेशचन्द्र अहीर, लोभचन्द्र लौहार, राधेश्याम आचार्य, गोवर्धनलाल पूर्बिया, दिनेश मीणा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here