गुणवत्तापूर्ण डेटा पर ही टीकी है जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की सपलता : डॉ. चौधरी

0

राजसमन्द, चेतना भाट। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सहित कई कार्यक्रमों एवं योजना का निर्बाध लाभ लाभार्थियों को प्रेगनेंसी एण्ड चाईल्ड ट्रेनिंग ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से मिलता है। इसलिए डेटा एंट्री ऑपरेटरर्स अपने कार्य का निष्पादन सजगता के साथ पूरा करें। जिससें लाभार्थियों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटकना नही पड़े तथा बिना किसी परेशानी के उनको जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना का लाभ मिल सके। यह निर्देश राज्य परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य एवं जिला विभागीय प्रभारी डॉ. तरूण चौधरी ने स्वास्थ्य भवन में जिले भर से आए डेटा एंट्री ऑपरेटर्स को दिए। बैठक में जिले सभी चिकित्सा संस्थानों से डेटा एंट्री ऑपरेटर्स उपस्थित थे। इसके बाद डॉ. चौधरी ने पीएचसी कुरज का औचक निरीक्षण कर वहां दी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से दी जा रही सेवाओं के बारें में फिड बैक लिया तथा उपस्थित चिकित्साधिकारी प्रभारी प्रतिक टिक्कीवाल तथा स्टॉफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here