गाड़ी में घुसे अजगर को 3 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला बाहर

0
राजसमंद। एवीवीएनएल चारभुजा के कार्यालय के वाहन से पकड़ा गया अजगर।

राजसमंद, चेतना भाट। अजमेर विद्युत वितरण विभाग के सहायक अभियंताचारभुजा कार्यालय के बाहर खड़ी वाहन में अजगर घुस कर बैठ गया। उसके बाद वह रेंगता हुआ इंजन के आगे वाले भाग पर लपेट कर बैठ गया। वाहन स्टार्ट करने पर अजगर की हलचल दिखाई देने पर चालक भागकर नीचे उतर गया। अजगर को निकालने के प्रयास के बाद भी अजगर बाहर नहीं निकल पाया तब जाकर वनपाल को फोन कर बुलाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वनपाल जसवंतसिंह, नरेंद्रसिंह, जयराम, हीरा सिंह ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इंजन के पास लिपटकर बैठे अजगर को बाहर निकाला तथा वन विभाग के जंगल में ले जाकर छोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here