गांव के विकास में युवा मंडलों का योगदान सर्वोपरी : गसोलिया

0
राजसमंद। युवा मंडल विकास कार्यक्रम का समापन पर आयोजित बैठक में उपस्थित युवा।

राजसमंद, चेतना भाट। नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित पांच दिवसीय युवा मंडल विकास कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को ईरिगेशन गार्डन के समीप स्थितव वांसोल गांव के भैरूजी मंदिर प्रांगण में हुआ। इस दौरान जिला युवा समंवयक पवन गसोलिया ने युवाओं को केन्द्र स्थापना, कार्यक्रम, युवा मंडलों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि गांव के विकास में युवाओं का विशेष योगदान है। युवा मंडल गांव की दशा व दिशा बदल सकते है। राष्ट्रीय युवा अवार्डी प्रकाश बोलीवाल ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से इन कुरीतियों को जड़ से नष्ट करने का आह्वान किया। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सामाजिक दूरी, मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भाणा, भगवांदाकलां, बागड़ोला, लावाणा, वांसोल, तासोल, छापर खेड़ी, किरणपूर, पसूंद, बोरज, प्रतापपुरा आदि गांवा के युवा मंडल पदाधिकारी व सदस्य व स्वयं सेवक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here