नाथद्वारा। नगर के सेठ मथुरादास बिनानी महाविद्यालय के बाहर नेशनल हाईवे पर सोमवार रात खड़े ट्रक के पीछे से टक्कर मारने से बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार रात उदयपुर से लौट रहे फरार निवासी मदन प्रजापत की बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। राहगीर उसे नाथद्वारा चिकित्सालय ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के लिए रेफर कर दिया।