राजसमंद, चेतना भाट। जिले के समीपवर्ती डिप्टी गांव में नगर के पास स्थित एक खेत से करीब 10 फीट लम्बा अजगर को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया। वन्यजीव प्रेमी व स्नेक केचर नवीन गहलोत ने बताया कि मंगलवार को डिप्टी गांव के नगर के पास स्थित माधव जटिया के खेत में बड़ा सा अजगर होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर गहलोत के साथ टीम के यशवंत गहीलोत, महेन्द्र राव, संदीप मौके पर पहुंचे तथा कड़ी मशक्कत के बाद करीब 10 फीट लम्बे अजगर को पकड़ा। इसके बाद फोरेस्ट गार्ड की उपस्थिति में अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। खेत में अजगर होने की सूचना मिलते ही मौके पर कई ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। डिप्टी में यह तीसरी बार अजगर को पकड़ा गया है।
दाधीच होंगे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक स्तर समकक्ष पदों पर 11 अधिकारियों के तबादले किए हैं। संयुक्त शासन सचिव राजेश वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजसमंद में सीडीपीओ (मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी) के पद पर युगल बिहारी दाधीच को लगाया है। दाधीच प्रतापगढ़ में सीडीपीओ के पद पर कार्यरत है। वहां से स्थानातंरण होकर राजसमंद आए है।