खुशी परियोजना के तहत स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम आयोजित

0
राजसमंद। कुपोषण को लेकर खुशी परियोजना के तहत स्वास्थ्य जांच आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण

राजसमंद, चेतना भाट। कुपोषण नियोजन प्रबंधक कार्यक्रम के तहत हिन्दूस्तान जिंक, जतन संस्थान तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के खुशी परियोजना के तहत पड़ासली की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के नामांकित बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच देवीसिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। नर्स मुन्ना तेली ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी। इस दौरान नंदकिशोर ने सहयोग दिया। इस अवसर पर वार्डपंच कैलाश गमेती, बंशीलाल, आंगनवाड़ी स्टाफ अनीता प्रजापत, ललिता प्रजापत, पवन कुंवर, संतोष कुंवर, संगीता कुंवर, बीबा कुंवर, लीला राव, सज्जन कुंवर, सुंदर सुथार सहित समस्त ग्रामवासी व पंचायत स्टाफ उपस्थित था।

किसानों को दी पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी


राजसमंद। पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों से लाईव सीधा संवाद किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र में पीएम किसान सम्मान निधि का लाईव कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। जिसमें उपस्थित किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी दी गई। इस दौरान पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त सीधे किसानों के खातों में जमा कराई गई। लाईव कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मिनिमम सपोर्ट प्राईस एवं नए कृषि कानून की जानकारी दी। वरिष्ट वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. पीसी रेगर ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से करीब 96 कृषक महिला पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को केन्द्र द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। मृदा वैज्ञानिक डॉ. मनीराम ने रबी की फसलों के पादप संरक्षण तथा मृदा परीक्षण के बारे में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here