खमनोर सरपंच पर लगाए आरोपों को बताया

0
  • विधानसभा अध्यक्ष से मिले वार्ड पंच व ग्रामीण

खमनोर। खमनोर सरपंच ममता विरवाल व उसके परिवार पर कुछ समय पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए आरोप को गलत बताते हुए वार्डपंचों सहित ग्रामीण गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। वार्ड पंच मंजू दूरिया, कोमल सोनी, गोपी बाई माली, जमना पालीवाल, रेखा खटीक, दिनेश पालीवाल, तरुण गहलोत, केशु लाल, भूरी लाल, उपसरपंच भवानीशंकर जोशी सहित ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि सरपंच चुनाव 2020 में स्थानीय ग्राम पंचायत की सामान्य महिला आरक्षित सीट पर अनुसूचित जाति की महिला को गांव की 36 कौम ने मिलकर सरपंच पद पर चुना। लेकिन कुछ पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा गलत आरोप लगाकर सरपंच की छवि को खराब किया जा रहा है। चुनाव के पश्चात अब तक सिर्फ पंचायत में तीन कोरम ही कर पाए है। तीनों कोरम में इन्होंने अधिकारीगण को भ्रमित कर शराब पीकर दुर्भावना से लोगों द्वारा जबरन प्रवेश करवा अशांति उत्पन्न की जाती है। सरपंच पर लगाए गए आरोप गलत है। पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत के कार्यो में रोड़ा अटकाते है जिसको लेकर वार्डपंचों सहित ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोपो को खारिज करने की मांग की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here