
प्रभु यीशु के जन्म की चरनी सजाकर किया कैरोल गायन
राजसमंद, चेतना भाट। प्रभू यीशु के जन्म का पर्व क्रिसमस शुक्रवार को कोरोना गाइड लाइन की पालना में मनाया गया। प्रभु यीशु के धरती पर अवतरण दिवस की खुशियां सभी के चेहरों पर झलक रही थीं। जिला मुख्यालय पर पूर्व सभापति आशा पालीवाल के आवास पर आंगन में लगे क्रिसमस के पैड़ को आकर्षक फर्रीयों व विद्युत रोशनी से सजाया गया। इस दौरान वहां पर तुलसी के पौधे का भी पूजन किया गया। शहर के सभी चर्चों में कैरोल गायन और प्रार्थना सभा में सोशल डिस्टेसिंग की पालना लोग शामिल हुए। चर्चो में सुबह से दिनभर प्रार्थनाओं का दौर चलता रहा। ईसाई धर्मावलंबियों ने घरों में क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगी फर्रियां, स्टार सांता क्लॉज आदि से सजावट की। वहीं एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। मसीही समाज के लोगो ने अपने घरो और शहर के चर्चो में प्रभू यीशु के जीवन पर आधारित झांकियां भी सजाई।