क्रिकेट प्रतियोगिता में कसार टीम रहीं विजेता

0
राजसमंद। बाबा रामदेव क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रहीं टीम को शिल्ड प्रदान करते अतिथि।

राजसमंद, चेतना भाट। बाबा रामदेव क्लब हटा जी का गुड़ा में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कुंभलगढ़ पंस. के नवनिर्वाचित उप प्रधान शांतिलाल भील, विशिष्ट अतिथि मानवता का गुड़ा सरपंच गोपीलाल भील, उपसरपंच सुगना कुंवर थे। उन्होंने कहां की ग्रामीण क्षेत्र में नवयुवकों द्वारा चलाए जा रहे खेलों से युवकों की खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी। बाबा रामदेव क्लब के आयोजक नारायणलाल, लक्ष्मणलाल, प्रकाश मेघवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में चारभुजा तहसील से 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच हटा जी का गुड़ा व कसार के बीच खेला गया। जिसमें कसार विजेता व हटा जी का गुड़ा उप विजेता रही। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को पारितोषिक व शील्ड प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here