कोविड-19 से सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

0
राजसमंद। नगर परिषद के वार्ड एक के सनवाड़ में मास्क वितरीत करते राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के सदस्य।

राजसमंद, चेतना भाट। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम राजनगर की एनएसएस इकाई द्वारा कोरोना से सुरक्षा विषय पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य कमलेश काहल्या ने स्टॉफ सदस्यों को मास्क पहनने व व्यक्तिश: दूरी की पालना के लिये शपथ दिलवाई। प्रधानाचार्य कमलेश काहाल्या ने बताया कि समारोह में स्वयंसेवक एवं स्टॉफ सदस्यों को मास्क पहनने व सामाजिक दूरी रखने संबंधी शपथ दिलवाई एवं वायरस के प्रभाव को फैलने से रोकने से संबंधित आवश्यक सावधानी, उचित आचार व्यवहार का अनुसरण करने एवं सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन 2 गज की दूरी की पालना, नियमित हाथ धोने जैसी बातों के बारें में बताया। इस अवसर पर विद्यालय के शंकरलाल शर्मा, घनश्याम माहेश्वरी, हिम्मतसिंह बडग़ुर्जर आदि उपस्थित थे। संचालन जगदीश नंदवाना ने किया।
कोरोना योद्वा कर रहे जन जाग्रती
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ राजसमन्द के स्काउटर नगर परिषद क्षैत्र के वार्ड संख्या 1 से 35 तक में कोरोना योद्वा के रूप में कोरोना के विरूद्व जन जाग्रती का कार्य कर नो मास्क नो एन्ट्री अभियान को जन-आन्दोलन बना रहे है। संघ सचिव धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया की घर-घर तक पहुंच कर प्रत्येक नगरवासियों को गांधीवादी तरीके से समझाईश कर मास्क लगाने के लिये प्रेरित कर रहे है व बिना मास्क लगाए वाले व्यक्ति को मास्क वितरित कर सेवा भाव का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टुम्बर से प्रारम्भ नो मास्क नो एन्ट्री अभियान के तहत लोगों को जागरुक किया जा रहा है साथ ही इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी के आदेशानुसार व नगर परिषद आयुक्त के निर्देशन में दलों का गठन किया गया जिसमें दल संख्या एक में नगर परिषद के राजेन्द्रप्रसाद शर्मा, शिक्षा विभाग के रघुवीरप्रसाद चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग से पुष्पा सालवी व स्काउट विभाग से धर्मेन्द्र गुर्जर ने सनवाड़ चौराया, सघन क्षैत्र परिसर, चारभुजानाथ का मन्दिर सनवाड़, ग्राम सेवा सहकारी समिति लि, रामावि सनवाड़, आरके माइन्स रोड़, गुजरों का गुड़ा, गाडरियावास, जवाहर नवोदय विद्यालय, बंजरग चौराया आदि स्थानों पर जन जाग्रती का कार्य किया। उन्होंने बताया कि इस कार्य में एलपीएस स्कूल के स्काउटर अरूण पालीवाल, मॉडल स्कूल केलवा स्काउटर रोशनलाल रेगर, स्काउटर राकेश सांचिहर, सम्पत खटीक, सुरेशचन्द्र खटीक, छोटुलाल बारबर, जगदीश नन्दवाना आदि स्काउटर अपनी सेंवाएं अलग-अलग वार्डों में दे रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here