
राजसमंद, चेतना भाट। कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर चलाए जा रहे जागृति अभियान के तहत जिला रसद अधिकारी के समंवय से नगर परिषद आयुक्त एवं कार्मिकों द्वारा घर-घर आपूर्ति होने वाले गैर सिलेण्डर एवं पानी के कैम्पर पर कोरोना जागरूकता स्टीकर लगाए। आयुक्त जनार्दन शर्मा इन दिनों परिषद के कार्यों के अलावा कोरोना जागरूकता अभियान में भी जुटे हुए है। आयुक्त स्वयं ही बसों, ऑटो आदि पर पोस्टर चस्पा करने के साथ ही आमजन को पत्रक वितरित कर कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे है।