राजसमंद, चेतना भाट। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कोरोना महामारी से आमजन को बचाने के लिए व कोरोना महामारी को देखते हुए सभी राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर व निजी अस्पतालों में कोरोना महामारी से ईलाज के लिए वीडियो कॉन्फ्रेन्स ली। उन्होंने वीसी में अधिकारियों व अन्य से संवाद करते हुए सभी उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इसके साथ ही कोरोना महामारी के बारे में विभिन्न क्षेत्रोंए जिलों आदि के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला स्तर से जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल व उपखंड अधिकारी नाथद्वारा अभिषेक गोयल व सीएमएचओं डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।