राजसमंद, चेतना भाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोविड-19 के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों की समीक्षा को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों की समीक्षा करते हुए कई निर्णय लिए गए। जिसमें जांच रिपोर्ट समय पर सम्बन्धित को भेजे जाने की सुविधा उपलब्ध कराने, चिकित्सालय में संक्रमित मरीजों एवं सामान्य मरीजों के अलग-अलग काउण्टर बनाकर पर्ची उपलब्ध कराने, चिकित्सक द्वारा संक्रमित मरीज के उपचार के साथ ही परामर्श के रूप में जागरूकता एवं बचाव के उपाय दिए जाने, कोविड-19 के संक्रमण की विस्तृत जानकारी व आमजन की सहायता के लिए हेल्प व परामर्श डेस्क स्थापित किए जाने, जिला मुख्यालय के प्रमुख स्थानों, चौरहों, उपखण्ड स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर बैनर एवं फ्लैक्स लगाए के साथ ही पेम्पलेट्स का वितरण किए जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर एएसपी राजेश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा, पैनल अधिवक्ता ललित साहू, चाईल्ड लाईन प्रभारी संजय राव आदि उपस्थित थे।