कोविड वैक्सीनेशन को लेकर निजी चिकित्सकों की बैठक

0
राजसमंद। कोविड वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य भवन में आयोजित निजी चिकित्सको की बैठक को सम्बोधित करत सीएमएचओ डॉ शर्मा।

राजसमंद, चेतना भाट। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिले में स्थित सभी निजी चिकित्सा संस्थानो के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं प्रबंधको की बैठक स्वास्थ्य भवन में आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने कहा की आगामी माह में कोविड 19 की वैक्सीन आने की संभावना है। पहले चरण में राजकीय चिकित्सा संस्थानो एवं प्राईवेट चिकित्सा संस्थानो में कार्यरत सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ, सहयोगी स्टॉफ, सफाई कर्मियो के साथ ही एएनएमए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनीयो का वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने कोविड 19 वैक्सीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा कहा की वैक्सीनेशन के लिये प्राईवेट चिकित्सा संस्थानो पर कार्यरत सभी लोगो के आवश्यक डेटा शीघ्रता से पहुंचाए जिससे उनका पूर्व में रजिस्ट्रेशन किया जा सके। डीएनओ विनित दवे ने अब तक निजी चिकित्सा संस्थानो से प्राप्त डेटा की गुणवत्ता के बारे में चर्चा की तथा बताया की विभाग द्वारा तय प्रारूप में ही डेटा को भिजवायें जिससे डेटा रिजेक्ट नही हों। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रामनिवास जाट ने टीबी रोगीयो का चिन्हीकरण करने तथा उनकी स्पूटम जांच में वृद्धी के लिए निजी चिकित्सा संस्थानो की भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता जताई तथा कहा की सरकार द्वारा टीबी रोगीयो के लिये निर्धारित दवाइयो को भी सभी निजी चिकित्सा संस्थानो पर पहुंचाया जा रहा है, जिससे आप टीबी रोगीयो को वह दवाइया नि:शुल्क दे सकें।

सहयोग राशि के लिए प्रत्येक हिन्दु परिवार तक पहुंचेंगे कार्यकर्ता

राजसमंद। कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में विहिप, बजरंग दल आदि हिन्दु संगठन के कुंवारिया खण्ड के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हिन्दु संगठनो के प्रस्तावित कार्यक्रम पर चर्चा की गई तथा अयोध्या में प्रभु श्रीरामजी के भव्य मंदिर निर्माण मैं प्रत्येक हिंदू परिवार का सहयोग प्राप्त करने के उदेश्य से इस निमित आने वाले महाअभियान की तैयारी पर चर्चा करके कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। कुवरिया खंड की बैठक में रजनीश कुमार, किशन प्रजापत, लक्ष्मण बंजारा, कमलेश महात्मा, गोवर्धनदास वैष्णव, विपिन तातेड, राम प्रकाश सोमानी, ललित सोमानी, गिरिराज काबरा, पुष्कर गाडरी, जगदीश जागेटिया, दिनेश पंचोली, महिपाल सालवी, सोहनलाल सालवी सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here